पटना में वकील को दौड़ा—दौड़ाकर गोली मारी, बेली रोड पर अधिवक्ताओं का हंगामा

0

पटना : बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े भूमि विवाद को लेकर एक अधिवक्ता को बीच सड़क दौड़ा—दौड़ाकर गोली मार दी। नगर पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश ने यहां बताया कि राजवंशी नगर इलाके में अज्ञात अपराधियों ने भूमि विवाद को लेकर अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दानापुर के निकट खगौल में अधिवक्ता की जमीन थी जिसे लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। श्री कुमार पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता थे। घटना की सूचना जैसे ही हाइकोर्ट पहुंची, तमाम वकील सड़क पर उतर आए तथा बेली रोड पर हत्या के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और बार कौंसिल के सदस्य योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए लड़ने वाले वकीलों को सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहैया करवाना चाहिए। हम वकील हैं और हमलोग आमलोगों की रक्षा और उनकी सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाते हैं। यदि हमारी ही सुरक्षा से खिलवाड़ होगा तो ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच जितेंद्र कुमार नाम के वकील हाइकोर्ट आ रहे थे। तभी कुछ अपराधियों ने घात लगाकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात को बेली रोड के राजवंशी नगर इलाके में अंजाम दिया गया। बगल में ही पुलिस हेडक्वार्टर है, सारा प्रसाशनिक अमला भी वहीं मौजूद था। लोग आ-जा रहे थे, फिर सबके सामने दिनदहाड़े जितेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे हाइकोर्ट के वकीलों में आक्रोश है, गुस्सा है और उबाल है। अगर सरकार इस पर तुरंत करवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो फिर कल से बिहार भर के वकील भी अदालती कामकाज ठप कर देंगे।

swatva

उधर सिटी एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मानस दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here