Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पटना में शतक के करीब कोरोना, बिहार में मरीजों की संख्या 1005

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों को संख्या में पिछले दो सप्ताह में प्रवासियों के आने के कारण भारी वृद्धि दर्ज की गई। इससे यहां बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आज शुक्रवार को 1000 के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 6 नए केस मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1005 हो गई है। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को खगड़िया में 5 और सीवान में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। वहीं राजधानी पटना की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा शतक लगाने के करीब है और आज के पहले अपडेट तक यहां कुल संक्रमितों की संख्या 99 हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार प्रवसियों के आने से राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है। अब तक राज्य में 411 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में जहां 100 नए मरीज मिले, वहीं, 25 मरीज स्वस्थ हुए। यह भी बताया गया कि बिहार में अबतक 40 हजार 782 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। प्रतिदिन औसतन 1800 सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं। जबकि करीब एक हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। बिहार में कोरोना की जांच के लिए सात जांच केंद्र बनाए गए हैं।