पटना में कल से बढ़ जाएगा आॅटो किराया

0

पटना : राजधानी पटना में कल से आॅटो के लिए लोगों को ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। पेट्रोल व डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि के कारण ऑटो चालकों ने किराया अधिकतम 20 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया है। यानी मौजूदा किराए में दो से तीन रुपये तक वृद्धि होगी।गांधी मैदान से पटना सिटी, दानापुर, कुर्जी मोड़, रानीपुर से पटना जंक्शन वाया राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन से गांधी मैदान, कंकड़बाग ऑटो स्टैंड, हनुमान नगर, फुलवारी शरीफ-खगौल, कुर्जी मोड़, राजाबाजार, सगुना मोड़ और पटना जंक्शन से राजापुर पुल तक चलने वाले ऑटो के किराये में दो से तीन रुपये तक का इजाफा किया जाएगा। बढ़ी दर 11 सितंबर मंगलवार से लागू होने की संभावना है।

आटो चालक यूनियन की तरफ से नवीन मिश्र ने इस बारे में बताया कि पेट्रोल व डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि की गई है। इस कारण पार्ट्स व अन्य सामान भी महंगे हो गए हैं। महंगाई के कारण ऑटो का किराया बढ़ाना मजबूरी बन गई है। इसके लिए पटना के प्रमंडलीय आयुक्त को भी लिखा गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here