Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पटना में अभी टोटल लाकडाऊन नहीं, डीएम ने कहा-अफवाहों से बचें

पटना : बिहार में कोरोना से हुई पहली मौत के बाद लोगों में घबराहट देखी जा रही है। देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने के साथ पटना समेत राज्य के अन्य शहरों में टोटल लाकडाउन को लेकर अफवाहों का बाजार भी गरम है। इसी सबके बीच आज रविवार को पटना के डीएम कुमार रवि ने साफ कर दिया कि हालात अभी ठीक हैं। पटना शहर में फिलहाल कोई नियमित लाकडाउन नहीं किया गया है। आज के जनता कर्फ्यू को छोड़कर नियमित लाकडाउन की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और जहां तक हो सके बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें।

पटना में कोरोना पीड़ित की मौत पर मंत्री ने कहा…

इधर पटना में आज मुंगेर निवासी एक युवक की कोरोना से मौत के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है। जिस कोरोना पीड़ित युवक की मौत हुई है, वह हाल ही में कतर से लौटा है। उसकी किडनी भी काम नहीं कर रही थी और वह डायबिटिज से भी ग्रसित था। ऐसे में उसकी मौत कोरोना से ज्यादा किडनी संबंधी जटिलताओं के चलते हुई प्रतीत होती है। उसे 20 मार्च को कतर से लौटने के बाद पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।