पटना के ट्रांसपोर्टर की हाजीपुर में गोली मारकर हत्या

0

हाजीपुर/पटना : बिहार के अपराधी सीएम नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रदेश में एक के बाद एक, व्यवसायियों की ताबड़तोड़ हत्या की अगली कड़ी में आज हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के निकट महात्मा गांधी सेतु रोड पर अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गोरौल थाना के सोंधोरत्ती गांव निवासी ट्रांस्पोर्टर दीनानाथ राय कल देर रात मोटरसाइकिल से पटना स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे। तभी सर्किट हाउस के निकट पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उनको गोलियों से छलनी कर दिया। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मालूम हो कि दीनानाथ राय पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसाय करते थे। उनको 2 गोलियां मारी गई हैं। हत्या के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टर दीनानाथ अपने घर वैशाली जिले के गोरौल सोन्धो से मंगलवार देर शाम पटना ऑफिस के लिए निकले थे, लेकिन देर रात उनका शव NH-19 पर हाजीपुर सर्किट हाउस के सामने मिला। उधर मामले की पड़ताल करने के बाद पुलिस ने दावा किया कि दीनानाथ की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को हाजीपुर सर्किट हाउस के सामने फेंका गया।
गौरतलब है कि हाल ही में पटना के मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुंजन खेमका की हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है, उन पर उनकी फैक्ट्री के बाहर ही हमला किया गया था। गुंजन खेमका बिहार प्रदेश बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here