पटना : बिहार सरकार ने फैसला किया है कि राजधानी पटना स्थित सत्ता प्रतिष्ठानों में आम लोगों को इंट्री नहीं दी जाएगी। इसमें सचिवालय, पुलिस मुख्यालय समेत तमाम सरकारी भवन शामिल हैं।
सरकार ने यह व्यवस्था बनाई है कि यदि किसी को किसी काम के लिए इन भवनों में जाना जरूरी है तो वे इसके लिए वहां नियुक्त एक विशेष पदाधिकारी को अर्जी देंगे। इस अर्जी के आलोक में वह पदाधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारी से बात करेंगे। यदि वे अधिकारी मुलाकात की सहमति देंगे तभी उक्त व्यक्ति को वहां प्रवेश दिया जाएगा।
सरकार ने यह भी फैसला किया है कि सत्ता के गलियारे में एंट्री से पहले सभी को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए सचिवालय कैंपस के मुख्य द्वार पर ही सेनेटाइज करने वाली टीम को लगाया गया है जो आने वाले हर शख्स को सेनेटाइज कर रहे हैं।