पटना : राजधानी पटना में दीघा—आशियाना रेलवे लाइन पर प्रस्तावित सड़क निर्माण के लिए डीएम साहब आज पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लाइन के किनारे बसी झोपड़ियों को हटाने गए थे। वहां जो दृश्य उन्हें दिखा उसे देख कर सब हैरान रह गए। अधिकारियों को इन तमाम झोपड़ियों में देशी दारू निर्माण व बिक्री का सबूत मिला। वह भी एक जगह नहीं, दो जगह नहीं, बल्कि 6.7 किलोमीटर तक के समूचे इलाके में लाइन के दोनों तरह मजे से महुआ—मिट्ठा और जुलाही शराब का कारोबार हो रहा था। इस धंधे में सैकड़ों लोगों के लगे होने का अनुमान है। साफ है कि इतनी बंदिश के बाद भी राजधानी की सड़कों पर जो डोलता—डालता गरीब—गुरबा मिलता है, उसकी जड़ें इन्हीं झोपड़ियों में मिलने और बनने वाली दारू से लिपटी हुईं हैं।? तस्वीर देखिये। ये एक जगह की है। एक ही जगह पर कितनी ड्राम और बाल्टियां हैं, जिनमें शराब तैयार हो रही थी। फ़ोटो में डीएम साहब भी दिख जाएंगे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity