पटना, दानापुर समेत बिहार के 12 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम 50 रूपये
पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म टिकट महंगे कर दिए हैं। रेलवे ने 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रूपये से बढाकर 50 रुपये कर दिया गया है।
इन 250 स्टेशनों में से बिहार के 12 स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट महंगे कर दिए गए हैं। जिसमें पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र , राजेंद्रनगर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बाढ़, आरा, मोकामा, जहानाबाद, बिहारशरीफ एवं राजगीर को शामिल किया गया है।
स्टेशन रेलवे ने जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए कई रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को काबू करने के लिए ये फैसला लिया गया है, रेलवे के आर्थिक फायदे के लिए नहीं। रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट महंगे होने से बहुत ज्यादा जरूरी व्यक्ति ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। बढ़ी हुई कीमत अगले आदेश तक जारी रहेगा।