पाटलीपुत्र में भाजपा—जदयू कार्यकर्ताओं की गजब जुगलबंदी

0

पटना : 2019 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र एनडीए के लिए कार्यकर्ताओं की अनूठी जुगलबंदी पेश कर रहा है। यहां भाजपा और जेडीयू कार्यकर्ताओं के गजब समन्वय ने एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव की राह काफी आसान कर दी है। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता मिलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा राहत में हैं यहां के उम्मीदवार रामकृपाल यादव। इससे रामकृपाल यादव काफी खुश भी हैं।

अपनी तरफ से वे भी इन कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने में कहीं से पीछे नहीं हैं। जहां भी जेडीयू कार्यकर्ता दिखते हैं, उनसे मिलना नहीं भूलते हैं रामकृपाल यादव। जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं का दिल जीतने के लिए वे उनसे संवाद स्थापित किए हुए हैं। रामकृपाल यादव ने इस संवंध में पटना जेडीयू कार्यालय में उनके साथ बैठक भी की। ऐसी कई बैठकें वे पहले भी कर चुके हैं। इन बैठकों का फायदा उन्हें चुनावी मैदान में मिल रहा है। कार्यकर्ताओं के इस जमीनी समन्वय को रामकृपाल यादव पूरी मुस्तैदी के साथ भुनाने में जुटे हुए हैं। जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक औऱ राजीव रंजन के अलावा विधान पार्षद संजय कुमार के साथ उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर जीत को लेकर रणनीतिक बैठक भी की।
इधर रामकृपाल यादव की प्रतिद्वंद्वी और आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती भी अपने प्रचार में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रही है। महिलाओं और युवाओं की समस्या पर मीसा भारती खुलकर बोल रही हैं और अपनी जीत का दावा भी कर रहीं हैं।
मधुकर योगेश

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here