Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट स्वास्थ्य

पैथोलॉजी केंद्रों पर छापा, एसडीएम ने 5 लैब किये सील

नवादा : बिहार के नवादा में बगैर निबंधन चलाये जा रहे पैथोलाॅजी केन्द्रों पर मंगलवार को प्रशासन ने सघन छापेमारी की। सदर एसडीओ अनु कुमार के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी के बाद वहां हङकंप मच गया। इस क्रम में पांच जांच केंद्रों को सील कर दिया गया।
बता दें कि जिले में वर्षों से कुकुरमुत्ते की तरह बिना मानक रजिस्ट्रेशन के सैकड़ों पैथोलॉजी जांच केंद्र संचालित किये जा रहे हैंं। नवादा के हरिश्चन्द्र स्टेडियम, पुरानी जेल रोड, हास्पिटल रोड, पकरीबरांवा स्टैंड आदि स्थानों पर इनका धंधा बदस्तूर चल रहा था। सभी केंद्र जिले के चिकित्सकों की सांठगांठ से संचालित होने की जानकारी मिली है। इसके एवज में चिकित्सकों को कमीशन के रूप में मोटी रकम का भुगतान किया जाता है। मरीजों का इन जांच सेंटरों पर जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है।
बगैर जांच चिकित्सक कोई दवा तक लिखना उचित नहीं समझते। कई निजी क्लीनिकों में तो बजाप्ता अपना खुद का जांच केंद्र तक चलाया जा रहा है। अब जब छापेमारी आरंभ हुई है तो ऐसे कई जांच केंद्रों के शटर गिर गये हैं। सदर एसडीओ ने बताया कि फिलहाल 5 जांच केन्द्रों को सील किया जा चुका है तथा 45 को सील करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है।