बिहार समेत कई राज्यों में लगे भूकंप के झटके

0

पटना : बिहार समेत देश के कई राज्यों में बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, असम, नगालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भूकंप के सामान्य से लेकर तेज झटके लगे।
बिहार में पटना समेत समूचे प्रदेश में झटके महसूस किये गए। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई। भूकंप के झटकों के बाद कुछ स्थानों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि अधिकतर लोगों को भूकंप आने की सूचना बाद में मीडिया के माध्यम से मिली।
असम में भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। मौसम विभाग के अनुसार करीब 10.22 बजे 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गए। इससे पहले बुधवार को ही तड़के जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में सुबह सवा पांच बजे भूकंप महसूस हुआ। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। वहीं, सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां 3.1 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र झज्जर था।

परसों दिल्ली में दो बार लगे झटके

इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में बीते रविवार और सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां रविवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके हरियाणा व उत्तर प्रदेश के भी कुछ स्थानों में महसूस किए गए थे। रविवार के बाद सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के मेरठ में भूकंप आया, जिसकी वजह से दिल्ली में भी भूकंप के झटके लगे। सोमवार सुबह 6.28 बजे आये भूकंप का केंद्र मेरठ के निकट बताया गया।

swatva

(शशि शेखर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here