पटना : पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद आज पटना सिटी का दौरे किया । जिस गांव को उन्होंने बतौर गोद लिया था, वहां भी गए और कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बार का चुनाव बेहद ही खास है। ये देश के भविष्य से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि अब अब देश और समाज के लिए काम करने का वक़्त आ गया है। देश की उन्नति हो समाज का विकास हो इसके लिए हमे अपने कर्तव्य पर ध्यान देने की जरूरत है। रविशंकर प्रसाद ने कहा हम सब का एक ही संकल्प है नरेंद्र मोदी को केंद्र में दुबारा प्रधानमंत्री बनना है। उनके नेतृत्व में देश सुरक्षित है और देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन पर बोलते हुए कहा कि महागठबंधन के पास कोई भी विज़न नहीं है। महागठबंधन एक दिशाहीन, अनियंत्रित और अवसरवादी राजनीतिक दलों का गठबंधन है। इसका कोई भविष्य नहीं है। अभी तक इसमें नेताओं के झगड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि महागठबंधन के पास कोई नीति और कार्यक्रम नहीं है। दूसरी तरफ रविशंकर प्रसाद अपने गोद लिए हुए गांव के दौरे पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस बैठक का एकमात्र उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है, साथ ही बूथ स्तर तक की तैयारियों का जायज़ा की जानकारी लेना है।
मधुकर योगेश