पाटलिपुत्र में “चाचा रामकृपाल व भतीजी मीसा” ने किया नामांकन

0

पटना : पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आज एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव और राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने नामांकन दाखिल किया। एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर दोनों आज समर्थकों की भारी भीड़ के साथ समाहरणालय पहुंचे और अपना अपना पर्चा दाखिल किया। भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के नामांकन के दौरान विधायक आशा सिन्हा और अरुण मांझी तथा काफी संख्या में भाजपा—जदयू समर्थक मौजूद थे। आज सुबह रामकृपाल अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए पर्चा भरने कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन पहुंचे। नामांकन से पहले एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने पटना के महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद वहीं से रोड शो करते हुए पटना के एसके मेमोरियल हॉल पहुंचे। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उनके सामने महागठबंधन से राजद उम्मीदवार मीसा भारती होंगी। यहां 19 मई को मतदान होगा।

राजद को बताया, महज एक परिवार की पार्टी

इस दौरान रामकृपाल यादव ने राजद को महज एक परिवार की पार्टी बताते हुए तंज कसा कि वहां कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है। भारतीय जनता पार्टी परिवार की नहीं, बल्कि जनता की पार्टी है। पाटलिपुत्र की जनता ने पिछली बार परिवार पार्टी को हराया था, इस बार भी परिवार पार्टी को जनता हराएगी।

swatva

राबड़ी, तेजप्रताप रहे मीसा के साथ

उधर महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर पाटलिपुत्र से आज राजद प्रमुख लालू की बेटी मीसा भारती ने भी नामांकन दाखिल किया। मीसा के साथ उनकी मां राबड़ी देवी, भाई तेजप्रताप यादव और लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता भोला यादव भी मौजूद थे। मीसा भारती नामांकन के लिए निकलने के दौरान अपने पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तस्वीर हाथ में ली हुई थी। मीसा भारती ने कहा कि आज उनके पिता उनके साथ नहीं हैं परन्तु उनका आशीर्वाद उनके साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here