प्रतिबंधित गुटखा व तम्बाकू के व्यापार में संलिप्त पत्रकार समेत दो गिरफ़्तार

0

कोरोना संकट से निपटने के लिए देशभर में तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है। इस लॉक डाउन में बहुत सारी वस्तुओं के खरीद- बिक्री पर रोक लगाई गई है।इसी बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने पत्रकार समेत दो लोगों को प्रतिबंधित गुटखा, तम्बाकू बेचने के लिए ले जाने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

रायगढ़ सिटी कोतवाली के थानेदार एसएन सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर शहीद चौक के पास ‘प्रेस’ लिखे वाहन से बड़ी मात्रा में पुलिस ने प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा और जर्दा जब्त किया। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है।

swatva

सिंह ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई उस समय की जब पत्रकार शमीमुउद्दीन कादरी (43) और मोहम्मद नईम (32) प्रेस लिखे किसी वाहन से घरघोड़ा से प्लास्टिक के नौ बोरों में 52,462 रुपए मूल्य के 18,410 गुटखा पाउच बेचने के लिए ले जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि सिटी कोतवाली ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थानीय अदलत में पेश किया जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here