पाकिस्तान के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलवे से मिले तीन करोड़ रूपये, जांच ऐजेंसी हैरान
नई दिल्ली: पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलवे से तीन करोड़ रूपये नकद की बरामदगी ने एक नया विवाद को जन्म दिया है। जांच दल ने कॉकपिट के वॉइस रेकॉर्डर के साथ रूपए भी मिले हैं। इसके मलबे से तीन करोड़ रुपये कैश बरामद होने के बाद जांच ऐजेंसियों के होश उड़ गए हैं। ये रूपये किनके हैं? सुरक्षा जांच के बाद कैसे प्लेन में पहुंचा ? अब ऐसे सवाल खड़े हो गए हैं। इस विमान में 99 लोग सवार थे जिनमें से ंनौ बच्चे समेत 97 लोगों की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि विमान के मलबे से जांचकर्ता और बचाव अधिकारियों ने विभिन्न देशों की मुद्राएं बरामद की हैं जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकद राशि हवाईअड्डे की सुरक्षा और सामान जांच तंत्र से कैसे पास हो गयी। उन्होंने कहा कि यह राशि दो थैलों में पड़ी मिली है। पाकिस्तानी एवियशन मिनिस्ट्री ने इस पर बयान जारी कर कहा है कि ये धनराशि कानूनी तौर पर भी किसी की हो सकती है, फिलहाल जांच की जा रही है कि किसी ने इतना कैश ले जाने की इजाजत तो नहीं ली थी। इस हादसे की शुरूआती जांच में पायलट पर काफी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। जांच कर रही टीम को पता चला है कि पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल की बात को कई बार अनसुना किया था। बार-बार चेतावनी के बाद भी सज्जाद ने विमान को 327 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार लैंड कराने का प्रयास किया था। इसके कारण हादसा हुआ।