मान गया विपक्ष, वापस नहीं होगा ‘अग्निपथ’, विस में छौवा संशोधन विधेयक पास
पटना : बिहार विधानमंडल मानसून सत्र के दूसरे दिन यानी सोमवार को सेना बहाली में लाए गए योजना यानी अग्निपथ योजना को लेकर विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों द्वारा सदन के अंदर और बाहर अग्निपथ स्कीम को लेकर नारेबाजी की गई। इस कड़ी में बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के लिए ठीक नहीं है। इसके साथ उन्होंने सबसे बड़ी बात यह कही है कि मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी इस योजना को अब वापस नहीं लेंगे।
जिन लड़कों को जेल में डाला गया है उन्हें भी छोड़ देना चाहिए
राजद नेत्री और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि यह योजना देश के लिए और देश के युवाओं के लिए कहीं से भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस योजना को वापस नहीं लेंगे। लेकिन प्रदर्शन के दौरान जिन लड़कों पर मुकदमा किया गया है उन्हें सरकार को वापस ले लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सरकार से यह मांग किया है कि जिन लड़कों को जेल में डाला गया है उन्हें भी छोड़ देना चाहिए।
इसके आगे राबड़ी देवी ने कहा कि देश के नौजवान बेरोजगारी से परेशान हैं। महंगाई ने आम जनता के जीना दुभर कर दिया है। सदन में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। यह सरकार हर किसी को अपने कब्जे में करना चाहती है, लेकिन हम लोग भी चुप बैठने वाले नहीं हैं हमलोग सड़क से लेकर सदन तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।
इधर, अग्निपथ योजना को लेकर सोमवार सुबह से ही विपक्षी दलों द्वारा विधानसभा में हंगामा किया जा रहा है। जिसके कारण अबतक दो बार सदन स्थगित करना पड़ गया है। पहली बार भोजन अवकाश के लिए सदन स्थगित किया गया था इसके बाद अब बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोबारा स्थगित कर दी गई। इस बार दोपहर 2.45 बजे तक के लिए सदन स्थगित किया गया है। हालांकि, विरोध के बाबजूद मद्य निषेध मंत्री ने छौवा संशोधन विधेयक पेश किया जिसे विधानसभा में पास कर दिया गया।
वहीं, इसके आलावा राजद ने सदन के बाहर पोस्टर लेकर पुराने तरीके से सेना बहाली प्रकिया शुरू करने की मांग की और नई स्कीम के खिलाफ नारेबाजी की।