रांची: कोरोना संकट से नियने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। देशभर में लॉकडाउन के तीसरे चरण की आज समाप्ति होने वाली है। सरकार कुछ देर में लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर सकती है।
मंदी से निपटने के लिए लॉकडाउन में झारखंड सरकार ऑनलाइन शराब बेचने की तैयारी कर रही है। क्योंकि शराब से राज्य को काफी राजस्व प्राप्त होता है। बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में जहां ऑनलाइन शराब बेचने की तैयारी है, वहीं गांवों में ऑफलाइन शराब बेची जा सकेगी। इस संबंध में विभाग व व्यवसायियों में सहमति बन चुकी है। ऑनलाइन शराब की बिक्री के लिए जोमैटो व स्वीगी के माध्यम से डिलिवरी देने की तैयारी है।
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव ने कहा कि सरकार की स्वीकृति मिलते ही पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू होगी। इसके तहत जिला मुख्यालयों में शहरी इलाकों में ऑनलाइन व ग्रामीण इलाकों में ऑफलाइन शराब बेचने की योजना बनी है। वहीं, संभावना यह भी है कि शराब बिक्री में सरचार्ज लगाई जा सकती है। ऐसे राजस्व संग्रह को ध्यान में रखकर किया जा सकता है। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।
विदित हो कि राज्य में 1595 सरकारी शराब की दुकानें हैं और इन दुकानों से प्रतिदिन करीब 09 करोड़ रुपये की बिक्री होती थी। इससे राज्य सरकार को मोटी आमदनी होती थी। लेकिन, कोरोना संकट के कारण देशव्यापी लॉकडाउन होने की वजह से दुकान बंद होने से सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।