Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

अब लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं को कन्फर्म सीट, रेलवे की नई पहल

नयी दिल्ली : लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में महिलाओं को अब कन्फर्म सीट मिलेगी। भारतीय रेलवे ने ऐसी सभी ट्रेनों की एसी और स्लीपर बोगियों में 6 सीटें महिलाओं के लिए अलॉट करने का फैसला किया है। इसके लिए इन बोगियों में कुछ सीटें उनके लिए रिजर्व की गईं हैं। इसके साथ ही उन्हें ट्रेन में पर्याप्त सुरक्षा भी दी जाएगी। अभी तक लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं को कंफर्म सीट नहीं मिलने से उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ती थी।

इन ट्रेनों में रिजर्व की गईं सीटें

रेलवे ने मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास में 6 बर्थ तो गरीब रथ, राजधानी, दुरंतो समेत पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेनों के थर्ड एसी कोच में 6 बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित की है। रेलवे का मकसद ये है कि अब कोई भी महिला ट्रेन में यात्रा करेगी तो उसे कन्फर्म सीट मिले।

इस कैटेगरी वालों को भी लाभ

रेलवे ने हर स्लीपर कोच में छह से सात लोअर बर्थ, 3 टियर एसी कोच में चार से पांच लोअर बर्थ और 2 टियर एसी कोच में तीन से चार लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिजर्व रहेंगी। वहीं 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी इसमें जगह मिलेगी। रिजर्वेशन ट्रेन में उस श्रेणी के डिब्बों की संख्या के आधार पर किया जाएगा।