Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट शिक्षा

छात्र नहीं, स्कूल ड्रेस में MLA हैंं ये सभी! जानें क्यों किया ऐसा?

नयी दिल्ली : आज शुक्रवार को एक तस्वीर समूचे भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में स्कूली छात्रों की यूनिफॉर्म में करीब दर्जनभर MLA साइकिल पर जाते दिख रहे हैं। लेकिन ये सभी माननीय इस ड्रेस में किसी शिक्षण संस्थान में नहीं, बल्कि आज शुक्रवार को पुडुचेरी विधानसभा जा रहे हैं।

स्कूल ड्रेस पहन साइकिल पर विधानसभा गए

ये सभी विधायक राज्य के स्कूली छात्रों को यूनिफॉर्म, साइकिल और लैपटॉप उपलब्ध नहीं कराने का विरोध कर रहे हैं और इसके लिए वे आज स्कूल ड्रेस पहन पुडुचेरी विधानसभा हॉल पहुंचे।जानकारी के अनुसार ये सभी विधायक डीएमके पार्टी के हैं और इनका आरोप है कि स्कूल का सेशन खत्म होने वाला है, लेकिन सरकार ने अबतक छात्रों को यूनिफॉर्म और साइकिल नहीं दिया है।

इस तस्वीर के सोशल मीडिया और प्रेस की दुनिया में सुर्खियां बटोरते ही पुडुचेरी में सियासी हड़कंप मच गया। इस तस्वीर में विधानसभा में विपक्ष के नेता शिवा इन विधायकों का नेतृत्व करते दिख रहे हैं। उन्होंने बाद में कहा कि स्कूलों का साल खत्म होने वाला है लेकिन सरकार ने अब तक छात्रों को स्कूल की यूनिफॉर्म नहीं दी है। इसी के विरोधस्वरूप हम अपने साथी विधायकों के साथ स्कूल ड्रेस पहन साइकिल पर विधानसभा तक मार्च किया।