Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विस की 7 सीटों पर नामांकन शुरू, 9 जून को अंतिम तिथि

पटना : बिहार विधान परिषद के खाली हुए 7 सीटों पर आगामी 20 जून को चुनाव होने हैं।इन सीटों पर आज यानी गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया है।यह नामांकन प्रक्रिया 9 जून तक चलेगा।

जानकारी हो कि, इन खाली हुए 7 सीटों में से तीन पर राजद की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।राजद की तरफ से मुन्‍नी देवी, मो. कारी सोहेब और अशोक कुमार पांडेय को उम्‍मीदवार बनाया गया है।हालांकि, इन तीनों सीटों पर अकेले राजद के उम्मीदवार उतारने से महागठबंधन में विवाद की स्थिति बनी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि राजद से अलग होकर कांग्रेस और माले एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।

इधर, इन खाली हुए 7 सीटों पर एनडीए के तरफ से उम्मीदवारों के नामों की फिलहाल घोषणा नहीं हो सकी है। ऐसे में अब सभी निगाहें भाजपा और जेडीयू की तरफ टिकी हैं।

बिहार विधानसभा कोटे से निर्वाचित जिन 7 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें अर्जुन सहनी, मो कमर आलम, गुलाम रसूल, रोजिना नाजिश, रणविजय कुमार सिंह, मुकेश सहनी और सी पी सिन्हा उर्फ चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा का नाम शामिल हैं। विधान परिषद के इन सातों सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

बता दें कि, इन सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गयी है। सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगा। मतों की गणना उसी दिन शाम पांच बजे से होगी।