पटना : कोरोना के खिलाफ जंग में आज बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच को मरीजों के आधार पर निर्धारित कर दिया। अब एनएमसीएच को कोरोना के लिए विशेष अस्पताल निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एनएमसीएच में अब सिर्फ कोरोना के ही मरीजों का इलाज होगा। एनएमसीएच के बाकी मरीजों को इलाज के लिए पीएमसीएच में शिफ्ट किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की बैठक में फैसला
यह फैसला स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के प्राचार्य के साथ बैठक के बाद लिया और इसे आज शाम से ही लागू कर दिया जाएगा। बिहार में अभी तक कोरोना के तीन मरीज मिले हैं और कतर से लौटे एक युवक की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोई भी मरीज कोरोना का पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
लॉकडाउन को लेकर बिहार में सख्ती
आज मंगलवार को प्रशासन ने लॉकडाउन को बिहार भर में सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है। समूचे बिहार में मंगलवार को निजी गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही गाड़ी मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करने का अभियान भी शुरू किया गया है। पटना की कई सड़कों पर पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ बेवजह सड़क पर चलने वाली गाड़ियों खिलाफ कार्रवाई करते दिखे।