Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
Featured बिहार अपडेट सारण

नित्यानद राय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

सारण : मढ़ौरा चीनी मील के खेल मैदान में पहली बार आयोजित भाजपा की जिला कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मौजूद कार्यकर्ताओ और पार्टी के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र सिखाया। उन्होंने चुनाव जीतने का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि पार्टी को ऊँचाई पर पहुचाने के लिए हर व्यक्ति को एक कार्यकर्ता की तरह बनना होगा।

उन्होंने साफतौर पर कहा कि जो भी हक़ीमगिरी किया वह हवा हो गया इसलिए सभी मंडल स्तर के पदाधिकारी रोज कही न कही जाय और नए लोगो से मिले उनसे संबंध बनाये उनके साथ समय दे और उनके घर रात गुजारे। मंत्री ने कहा कि संपर्क से संबंध बनेगा और संबंध बनेगा तो वह संगठन से जुड़ेगा और तब जाकर आपको सिद्धि की प्राप्ति होगी। मंत्री ने बताया कि संगठन की गाड़ी को वेहतर ढंग से तेज रफ्तार में चलाने के लिए संबंधों की पटरी बिछानी होगी। मंत्री के संबोधनों में दिल्ली की हार का मलाल साफ तौर पर दिख रहा था।

उन्होंने कहा कि अब विहार का चुनाव है और विहार का चुनाव वे अपने परिश्रमी कार्यकर्ताओ के दम पर हर हाल में जितना चाहते है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि विहार की जीत सीएए की जीत होगी, बिहार की जीत अटल और भाजपा के विचारों की जीत होगी और बिहार की जीत राम मंदिर निर्माण की जीत होगी और अगर किसी कारण से विहार हार गए तो यह भाजपा और अटल के विचारों की हार हो जाएगी। उन्होंने ने विधायक प्रत्याशियों के बीच आम तौर पर होने वाले खींचतान पर निशाना साधते हुए कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक रथ बनाया जाय और उसी पर सभी प्रत्याशी एक साथ घूमकर किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि भाजपा को जिताने के प्रयास करे।  कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि भाजपा में एक ताले की 28 चाभियां है इसलिए किसी को आपसी संबंधो पर ताला लगाने की जरूरत नहीं है। मंत्री ने बैठक के माहौल को थोड़ा हल्का करने के लिए मंत्री ने अमनौर विधायक चोकर बाबा पर चुटकी लेते हुए उन्हें फिर से चोकर की दुकान खोलने की सलाह दे दी।

जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने जोड़दार ठहाके लगाए। इस दौरान बोलते हुए महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि अटल जी की नेतृत्व वाली भाजपा के विकास योजनाओं को विरोधी सरकार में भी बंद करने की हिम्मत नही है। उन्होंने कहा कि विरोधियों को इस बात का कोई विरोध नही है कि भाजपा की सरकार है उन्हें इस बात की छटपटाहट है कि मोदी सरकार काफी में वर्षों से लंबित समस्याओं का निदान कर रही है। इससे पहले मंत्री ने अन्य लोगो के साथ दीप जलाकर इस जिला कार्य समिति की बैठक का उद्घाटन किया और श्यामा प्रसाद तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक मढ़ौरा के भाजपा नेता मनोज सिंह ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रामदलाय शर्मा, सोनपुर पुर्व विधायक विनय सिंह, तरैयां के पुर्व विधायक जनक सिंह, सीएन गुप्ता छपरा विधायक, मनोज सिंह, नागेन्द्र राय, शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, मढ़ौरा पुर्व विधायक लालबाबु राय, ज्ञानचंद मांझी, तारकेश्वर सिंह, वेदप्रकाश उपाध्याय, रमेश प्रसाद, अनुप श्रीवास्तव, तुफैल कादरी उपस्थित थे।