पटना : बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने क्रिकेट और कबड्डी की भाषा में ट्वीट कर महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उसके नेताओं को बिहार की सियासत में पूरी तरह खारिज़ कर दिया। सोशल मीडिया में सोमवार को किये अपने ट्वीट में हैश टैग बिहार वांट मोदी, हैश टैग फिर एक बार मोदी सरकार, हैश टैग इंडिया वांट मोदी अगेन का इस्तेमाल करते हुए नित्यानंद राय ने सवालिया लहजे में कहा कि जनता दो में से क्या चुनेगी? प्रगति या पिछड़ापन? उन्होंने कहा कि देश विकास की राह पर बढ़ रहा है। इसलिए जनता भाजपा को ही चुनेगी।
दो में से क्या चुनेंगे आप? प्रगति या पिछड़ापन?
बिहार बढ़ चला है विकास की राह पर, इसे कायम रखिए, भाजपा को चुनिए। #BiharWantsModi pic.twitter.com/9pkzonnJTm
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) April 22, 2019
एक अन्य ट्वीट में नित्यानंद ने कहा कि शहर में महामिलावटी गठजोड़ की ओर से कांग्रेस-राजद के उम्मीदवार वंदे मातरम बोलने से मना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि क्या उनके दल में ऐसे उम्मीदवार नहीं बचे जो वंदे मातरम बोल सकें। बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की सभी चालीस सीटों पर एनडीए की जीत अब तय हो चुकी है और एक स्वर में पूरा बिहार नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर सीट पर एनडीए को जिताने का मन बना चुका है। नित्यानंद राय ने ट्वीट में अपील करते हुए एक स्लोगन लिखा कि “आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब, फिर एक बार मोदी सरकार”,” नौसिखियों की ये टीम जाएगी हार, फिर एक बार मोदी सरकार”। नित्यानंद राय ने महागठबंधन का उपहास क्रिकेट की भाषा में करते हुए लिखा कि एक ओवर में इतनी नो और वाइड बॉल, 12 वीं गेंद अब होने को तैयार, अंपायर हो चुके हैं परेशान। खेल की भावना बरकरार रखते हुए अपने एक अन्य ट्वीट में कबड्डी की भाषा में भाजपा नेता ने आम जनता से पूछा कि ” यह कैसी कबड्डी है भाई, ये महामिलावट की टीम खाएगी हार, फिर एक बार मोदी सरकार।