तेजी से गिर रहा नीतीश का ग्राफ, काला झंडा दिखाते युवक का वीडियो वायरल
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता का ग्राफ किस कदर नीचे गिर रहा है, इसकी बानगी हाल ही में उनके द्वारा शुरू की गई समाधान यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों के उनके सामने ही आक्रोश के इजहार से मिल जाती है। पहले वैशाली के गोरौल में महिला इंदु देवी का सीएम से सवाल-जवाब और फिर सारण में उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश ने जदयू और नीतीश कुमार के पाला बदलने बदलने वाले कारनामे को एक तरह से बिल्कुल ही खारिज कर दिया है।
सारण में समाधान यात्रा के दौरान की घटना
समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को एक युवक द्वारा काला झंडा दिखाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो सारण में मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के दौरान का है। अब तक सीएम नीतीश बेतिया, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सिवान और छपरा में यात्रा पूरी कर चुके हैं।
जगह-जगह आक्रोश से दो-चार सीएम
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री का काफिला सड़क पर गुजर रहा है। अचानक एक युवक काफिले के सामने आ जाता है और नीतीश कुमार मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए काला झंड़ा लहराने लगता है। इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को दबोच लिया और सीएम का काफिला वहां से तेजी से निकल गया।
भाजपा ने शेयर किया वीडियो, नारेबाजी
मालूम हो कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसभा नहीं कर रहे बल्कि वे सीधे जगह—जगह इकट्ठी जनता से खुद मिलकर मुखातिब हो रहे। लेकिन इस दौरान जगह—जगह उन्हें लोगों के आक्रोश से भी दो—चार होना पड़ रहा है। विपक्षी भाजपा ने इसे मुख्यमंत्री की लोकप्रियता में भारी गिरावट से जोड़ते हुए बड़ा हमला किया है। मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाते युवक का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने शराबबंदी कानून में भेदभाव और मुआवजा नहीं देने को लेकर तंज कसा है।
बताया जाता है कि जब सारण में समाधान यात्रा से लौटते समय मुख्यमंत्री छपरा के जोगनिया कोठी से गुजर रहे थे तभी युवक ने उन्हें काला झंडा दिखाया था। उसकी पहचान गोपालगंज निवासी विपुल के तौर पर की गई है। युवक पूर्ण शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब से हुई मौत से बेहद नाराज था।