Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

नीतीश सीनियर लीडरों को बताएंगे इलेक्शन मैनेजमेंट

भाजपा लोकगायकों की टीम को भेज रही दिल्ली चुनाव में

दिल्ली में विधानसभा चुनाव में बिहारियों को लुभाने के लिए भाजपा ने मनोज तिवारी के नेतृत्व में लोकगीत गायकों की कई टीमें वहां रवाना होने वाली है। कभी भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रहे मनोज तिवारी का सान्निध्य प्राप्त करने के लिए भी कई टीमें तैयारी कर रहीं हैं। जानकारी मिली है कि मनोज तिवारी के शिष्य व राजनीतिक आकांक्षा पाले पवन सिंह अपनी टीम के साथ पूर्वान्चल क्षेत्र में जाने की तैयारी में हैं। दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी अपनी टीम को तैयार कर रहे हैं।

जानकारी मिली है कि इन लोगों की टीमें खास कर वैसी जगहों पर जाएंगी जहां बिहारी मतदाताओं की संख्या अच्छी है। मसलन, संगम विहार, बसंतपुर सहित कई जगहों के कार्यक्रम बने हैं जहां बिहारियों की संख्या बेहतर है। मिली जानकारी के अनुसार, नुतन कुमारी नीतू की टीम की टीम भी दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए तैयार हो गई है।

22-23 को राजगीर में जद-यू का प्रशिक्षण

बता दें कि दिल्ली में भाजपा, जद-यू तथा लोजपा अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। जद-यू की टीम ने भी तैयारी कर ली है। आगामी 28 जनवरी के बाद जद-यू की टीम भी वहां पहुंचेगी। 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव संबंधी टिप्स के लिए सभी सांसद, विधायक व विधान पार्षदों को पटना बुलाया है।
माना जाता है कि वे उस दिन वे सभी सीनियर नेताओं को इलेक्शन टिप्स देंगे। 22-23 जनवरी को राजगीर में इलेक्शन प्रशिक्षण होंगे। प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री भी नेताओं को टिप्स देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव संबंधी प्रशिक्षण के बाद 28 जनवरी को सीनियर नेताओं को संबोधित करते हुए पार्टी बिहार सहित दिल्ली चुनाव पर वार्ता करेगी।