नीतीश ने मांगी अपनी मज़दूरी

0
file photo

पटना : लोकसभा चुनाव के लिए रैलियों का बाजार सज चुका है। इसी क्रम में नीतीश कुमार भी रैलियां कर रहे हैं। पूर्णिया और भागलपुर के चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तेरह वर्षो से मैं बिहार की सेवा कर रहा हूं और आज के वक़्त मैं आपसे अपनी मज़दूरी मांगने आया हूं। नीतीश कुमार ने पिछले सरकारों के दौरान बिहार में जो हालात थे उस पर भी चर्चा की और लोगो को बताया कि कैसे बिहार मे उस समय जंगल राज था और अब शासनकाल में उसमे कितना सुधार हुआ है। नीतीश कुमार अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यो की जानकारी जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि बिहार के किसी भी कोने से महज पांच घंटे में पटना आया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये तभी संभव हो सका जब हमने पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया। उन्होंने कहा कि बिजली भी अब तकरीबन पूरे बिहार में पहुंच गई है। अब ढिबरी और लालटेन का जमाना समाप्त हो गया है। नीतीश कुमार को देखने के लिए भीड़ भी उत्साहित नज़र आ रही थी।नीतिश कुमार के दिये हर तथ्यों पर जनता ताली बजा-बजा कर उनका अभिवादन कर रही थी नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी बिहार के विकास में बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश का मान बढ़ाया है।
मधुकर योगेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here