‘नीतीश के 5 कुत्तों’ पर उतरा राजद, जवाब में जदयू की ‘एंटी रेबीज सुई’
पटना : जदयू द्वारा तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा में जालसाजी के बस का उपयोग करने के खुलासे के बाद राजद खौल रहा है। इसके जवाब में राजद ने आज अपने पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया जिसमें नीतीश कुमार के भौंकने वाले ‘पांच कुत्तों’ का जिक्र किया गया है। इस ट्वीट में ईशारा जदयू के उन नेताओं की ओर है जो पार्टी की ओर से बयान देते हैं। इसपर जदयू कहां चूकने वाला था, पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी को एंटी रेबीज सुई लेने की सलाह दे डाली।
जदयू के मंत्री नीरज कुमार ने यह खुलासा किया था कि तेजस्वी अपनी बिहार यात्रा के लिए जिस बस का उपयोग रथ के तौर पर करने वाले हैं, वह जालसाजी करके खरीदी गई है। बस के मालिक का नाम बीपीएल सूची में है। उसके नाम पर तेजस्वी ने यह बस खरीदा है। यही सब उनके पिता भी करते रहे हैं। इस आरोप के बाद राजद बौखला गया और अब नीतीश की पार्टी के बोलने वाले नेताओं की तुलना पालतु पशुओं से की गई। वह भी राजद के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से।
क्या है राजद का ट्वीट
So now on what issue 5 pet dogs of Nitish Kumar will bark?? Bihar’s journalists know who are those 5 pet 🐕 🐶?? https://t.co/IUN98egnsa
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 15, 2020
जदयू ने उसी अंदाज में दिया जवाब
राजद के ट्वीट के बाद जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद बौखला गया है। जदयू के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक शेर का जीवन जीते हैं। कुत्ता भी तो जानवर ही है तेजस्वी जी। लेकिन आपको एंटी रैबिज की सूई ले लेनी चाहिए। कहीं कुत्ता काट न ले। आपकी परवरिश ही ऐसी हुई है। इसमें आपका दोष नहीं है।
वहीं मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि राजद की संस्कृति ही ऐसी है। जब तेजस्वी के एक और घोटाले को जदयू ने पकड़ लिया तो बेचैन हो गए। अभी और तैयार रहिए घोटाला बाबू, अभी से इतनी बेचैनी क्यों है?