छपरा : बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मठिया गांव में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मठिया गांव निवासी मोहन गिरी कल रात शराब पीकर घर लौटा था जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी। मोहन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। मोहन की इलाज के दौरान कल देर रात मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।