नीतीश का केजरीवाल पर हमला : काम में जीरो, ढोल पीटने में हीरो

0

नयी दिल्ली : नयी दिल्ली में एनडीए के लिए प्रचार करते हुए आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केजरीवाल पर तीखा हमला किया। नीतीश ने केजरीवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग खुद अपनी तारीफ करते हैं, लेकिन कोई काम नहीं करते हैं। वे जनता को बरगलाने के लिए चीजें मुफ्त में देने की बात करने लगते हैं। लेकिन चीजें मुफ्त करने से क्या मिल जाता है?

अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आज नीतीश कुमार ने बुराड़ी और संगम विहार में दो सभाओं में मंच साझा किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 40 लाख लोगों को घर का हक दिया गया है। ये कोई मामूली बात नहीं है। नीतीश कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपने दिल्ली में 15 साल कांग्रेस को दिया, 5 साल आम आदमी पार्टी को दिया। अब हमें मौका दीजिए। हम जो कहते हैं, करके दिखायेंगे। शनिवार को पेश किए गए आम बजट की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नए टैक्स स्लैब से मध्य वर्ग के लोगों को आसानी होगी।

swatva

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में प्रीपेड बिजली शुरू किया था। अब पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा। कोई अब बिजली का मिसयूज नहीं करेगा। केजरीवाल के फ्री बिजली पर उन्होंने तंज कसा कि इससे क्या होगा? बिजली पर आपको भरमाकर दूसरे मद में आपकी जेब काट लेंगे। लेकिन हम लोग आपको ठगने नहीं, आपकी आर्थिक और क्रयशक्ति बढ़ाने में विश्वास रखते हैं। अत: लालच में नहीं फंसिये। जो चीजें मुफ्त करने का झांसा देते हैं, वे आपको कमजोर करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here