Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राजगीर की वादियों में नीतीश, पर्यटकों को मिलेगा फरवरी में उपहार

नालंदा : बिहारवासियों के लिए बहुत जल्द एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। यह खुशखबरी पर्यटन के क्षेत्रों में मिलेगी। दरअसल बिहार में पहला 8 सीटर रोपवे राजगीर में फरवरी से चालू हो जाएगा। इसका 90 प्रतिशत निर्माणकार्य पूरा हो चुका है और अब यह पूरी तरह से पर्यटकों के लिए तैयार है।

सातवीं वार बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार पर्यटक स्थल राजगीर पहुंचे । जहां उन्होंने विश्व शांति स्तूप के समीप निर्माण किए जा रहे 8 सीटों वाली अत्याधुनिक रोपवे के कार्य का निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने विश्व शांति स्तूप के 50 वीं वर्षगांठ के ही मौके पर इसे शुरू करने की बात कही थी मगर वह नहीं हो सका और कोरोना की वजह से भी कार्य बाधित हुए हैं। जिसको लेकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से पूछा कि कब तक इसे आप तैयार कर देंगे इसकी जानकारी जल्द से जल्द दें।

वहीँ इस सवाल पर रोपवे निर्माण कंपनी ने कहा कि नए वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा मगर सीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जाड़े के मौसम में यहां पर्यटक आते हैं इसीलिए इसे फरवरी माह के पहले हर हाल में पूरा करा दिया जाना है l

दरअसल राजगीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सबसे प्रिय प्रवास स्थल रहा है और उन्होंने पर्यटन के विकास के क्षेत्र में यहां बड़े-बड़े कार्य को करवाया है । वर्तमान समय में रोपवे के अलावे जू सफारी ,क्रिकेट स्टेडियम समेत कई योजनाओं का कार्य चल रहा है ।