Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

वाल्मीकिनगर में नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म : 13 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना : बाल्मिकी नगर में आयोजित नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। इस कैबिनेट बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक से पहले इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि इस बैठक के बाद बगहा को एक नए जिला के रूप में जोड़ा जाएगा। लेकिन इस बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।

बता दें कि, वाल्मीकि नगर में आयोजित कैबिनेट की बैठक के बीच उम्मीद जताई जा रही थी कि चंपारण के इलाके को नीतीश कैबिनेट कोई सौगात दे सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इसके विपरित सरकार ने पटना में बापू टावर के निर्माण और ऑडियो विजुअल सिस्टम की योजना के लिए 44 करोड़ 86 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के तहत माध्यमिक विद्यालयों को भवन मुहैया कराने के लिए पंचायत स्तर पर पहले चरण में कुल 677 उच्च माध्यमिक स्कूलों को उत्क्रमित करने का फैसला सरकार ने लिया है।

इसके साथ ही उद्योग विभाग के तहत भोजपुर जिले में एथेनॉल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। सरकार ने बिहार राज्य वक्फ विकास योजना अंतर्गत अंजुमन इस्लामिया हॉल के पुनर्निर्माण के लिए 50 करोड़ 64 लाख 36 हजार की प्रशासनिक मंजूरी दी है।

सरकार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत केंद्रों के अलावा राज्य सरकार के योगदान के तौर पर 16 करोड़ 30 लाख 60 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

आपको बता दें कि, इसके पहले भी नीतीश कुमार राजगीर, नालंदा और अन्य जगहों पर कैबिनेट की बैठक कर चुके हैं। कैबिनेट की बैठक के वाल्मीकि नगर में लगभग 2 हफ्ते पहले ही हो गई रहती। लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं की वजह से यह पूरी नहीं की जा सकी।