Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

सीट बंटवारे पर भाजपा के सामने नीतीश और पारस हुए बौने- चिराग

पटना : स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा ने जो फार्मूला तय किया है उस पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चिराग ने कहा है कि भाजपा के सामने उनके सहयोगी दलों ने घुटने टेक दिए हैं, अब बिहार एनडीए में शामिल घटक दल बेहद छोटे नजर आ रहे हैं।

दरअसल, चिराग पासवान ने बिहार विधान परिषद चुनाव में भाजपा और जदयू द्वारा 12:11: 1 के फार्मूले पर चुनाव लड़ने के निर्णय पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए में वह दौर चला गया जब रामविलास पासवान जी की ताकत हुआ करती थी लोक जनशक्ति पार्टी।

पारस और नीतीश को अधिक तरजीह नहीं देना चाहती भाजपा

चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार विधान परिषद में 4 सीटों पर चुनाव लड़ा करती थी लेकिन आज उनके चाचा पशुपति पारस केवल 1 सीट पर गठबंधन के लिए राजी हो गए। कहा कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से दिया गया 50-50 का फार्मूला भी नहीं चला। चाचा पशुपति कुमार पारस हो या फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वर्तमान में एनडीए के अंदर जो कद बना हुआ है वह बता रहा है कि भाजपा इन लोगों को अधिक तरजीह नहीं देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है जिस तरह से जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी को साइड किया गया है यह गठबंधन के लिए ठीक नहीं है। वहीं, उनकी पार्टी विधान परिषद चुनाव लड़ेगी या नहीं के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन तो पढ़ पार्टी खुद को मजबूत पाएगी वहां चुनाव लड़ेगी चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले हम उम्मीदवार तय कर लेंगे।

वहीं, बिहार सरकार द्वारा चकोर से शराब माफियाओं की खोज करवाने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि पूरे बिहार को शराब खोजने के काम में लगा दीजिए किसान, मजदूर, स्टूडेंट बाकी है अब उनको भी इस सब काम में लगा दीजिए और खुद मुख्यमंत्री अपने आप को एसी और ब्लोअर वाले कमरे में पैक कर लें।