NIT वारंगल के छात्र ने बनाया कोरोनाकिट, Virus चेन तोड़ने में कारगर
नयी दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) वारंगल के एक बायोटेक ग्रेजुएट ने ‘कोरोनाकिट’ नाम से एक ऐसा किट तैयार किया है जिसके जरिए लोगों को स्वच्छता, संक्रमण रोकने, संक्रमण के लक्षणों के मामलों को संभालने में काफी आसानी होगी। यह किट विशेष रूप से संक्रमण के संभावित स्थानों के लिए बेहद उपयोगी है।
दिल्ली और मुंबई जैसी घनी आबादी वाले महानगरों में अगर लोग वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार और जागरूक नहीं हैं तो निश्चित तौर पर स्थिति बेकाबू हो सकती है। इस दृष्टिकोण से यह ‘कोरोनाकिट’ संक्रमण रोकने में कारगर हो सकता है।
बिहार की मूल निवासी और नयी दिल्ली में तैनात ईएनटी विशेषज्ञ डॉ रत्नप्रिया का मानना है कि ‘कोरोना किट’ एक ऐसा पर्सनल इक्विपमेंट किट है जिसमें शामिल ग्यारह उपयोगी आइटम संकट की स्थिति में डॉक्टरों के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं।
कोरोना : इन स्थानों पर जांच किट और धनराशि उपलब्ध कराएंगे चौबे
एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने अपने हांगकांग, ताईवान और मकाऊ के अनुभवों के आधार पर कहा है कि कोविड-19 का प्रकोप आज सभी के लिए एक चुनौती है। यदि एहतियाती तौर पर उपलब्ध उपकरणों को सार्वभौमिक रूप से सभी को उपलब्ध कराया जाए तो इससे संक्रमण की दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
‘कोरोनाकिट’ पर टिप्पणी करते हुए एनआईटी, वारंगल के सहायक प्रोफेसर डॉ असीम विकास ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य इस तरह के उत्पाद की मांग करता है जिससे मानव जीवन को अधिकाधिक संख्या में बचाया जा सके। कोरोनाकिट कोविद-19 से बचाव में बहुत उपयोगी है और यह अनिश्चित स्थिति से सामना करने में भी काफी हद तक सहायक होगा।