Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गया बिहार अपडेट

निरीक्षण के दौरान गायब मिले डोभी चेकपोस्ट कर्मी

गया : बिहार सरकार द्वारा वरीय पदाधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो दिन क्षेत्र भ्रमण करने के दिए गए निर्देश के आलोक में आज मगध प्रमंडल गया की आयुक्त सुश्री टी एन बिंधेश्वरी ने कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में वे जब डोभी चेकपोस्ट पहुंची तो वहां उन्होंने अधिकतर कर्मियों को गायब पाया। निरीक्षण के दौरान अपराह्न साढ़े तीन बजे वहां केवल दो कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष राम एवं राहुल कुमार उपस्थित पाए गए। जबकि परिवहन विभाग, उत्पाद विभाग, खनन विभाग, भूतत्व विभाग, वन विभाग एवं वाणिज्य विभाग का कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित नहीं पाया गया। चेक पोस्ट पर लगा हुए सीसीटीवी कैमरा भी बंद पाया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि वहां ओवरलोडेड गाड़ियां पार्क की जा रही थी। आयुक्त ने गायब कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए निलंबन की कार्रवाई का सख्त रुख अपनाया है। निरीक्षण के क्रम में औरंगाबाद के मदनपुर एनआरएल पेट्रोल पंप पर ८ गाड़ियां ओवरलोडेड लगी हुई पायी गईं। थाना प्रभारी मदनपुर को इन गाड़ियों को अग्रेतर कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है।