बिहार की ओर बढ़ रही बारिश और ठंड की नई खेप, धूप की चमक पड़ेगी फीकी
नयी दिल्ली/पटना : पहाड़ों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के कारण ठंड और बारिश की एक नई लहर उत्तर भारत के मैदानी राज्यों की ओर बढ़ रही है। दिल्ली, हरियाणा और यूपी के पश्चिमी तथा मध्य भाग में आज गुरुवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है। वहीं पटना समेत बिहार के अधिकतर हिस्सों में अच्छी धूप निकली। लेकिन यह धूप शीघ्र ही गायब होने वाली है क्योंकि यहां भी आज रात से बादलों की सक्रियता बढ़ जाएगी। साफ है कि ठंड से जो राहत मिलती दिखने लगी थी, वह फिर से लौटने वाली है।
पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी का असर
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर पडऩे वाला है। इससे मौसम का मिजाज बदल जाएगा। इस दौरान लगभग सभी जिलों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने व मध्यम स्तर के बारिश के आसार हैं। नालंदा, नवादा, लखीसराय में ओला गिरने जबकि जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार और बांका में जोरदार बारिश होने की संभावना है।
एक-दो दिन में मौसम होगा सामान्य
यह भी बताया गया कि पछुआ हवा का जोर भी थोड़ा बढ़ेगा जिससे ठंड में इजाफा होगा। हालांकि यह बारिश और ठंड अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं रहेगी। एक—दो दिन के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो जाएगा और फिर मौसम धीरे—धीरे सामान्य होता चला जाएगा।