Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

एनडीए में 17—17—6 का फार्मूला तय, शाह—नीतीश—पासवान करेंगे ऐलान!

पटना : एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। रामविलास पासवान एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे। बस अब ऐलान करने भर की औपचारिकता बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, संसद परिसर में आज हुई बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला तैयार कर लिया गया। फिलहाल इसका औपचारिक एक—दो दिनों के भीतर कर दिए जाने की संभावना है। फार्मूले के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटें तथा एलजेपी को 6 सीटें दी जाऐंगी। वहीं खबर ये भी है कि एलजेपी को बीजेपी के कोटे से राज्यसभा की एक सीट भी दी जाएगी।

मालूम हो कि रामविलास पासवान, पशुपति कुमार, चिराग पासवान और रामचंद्र पासवान की शुक्रवार सुबह अरुण जेटली के साथ मुलाकात हुई। संसद भवन में हुई इस बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे। इससे पहले बुधवार को एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने तेवर तल्ख कर लिए थे। उन्होंने एनडीए के सहयोगियों को भाव नहीं दिए जाने की बात कहते हुए सीट शेयरिंग का समाधान नहीं होने पर नुकसान होने की चेतावनी के साथ 31 दिसंबर का अल्टीमेटम दिया था। उधर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी आज नयी दिल्ली पहुंच गए हैं। नीतीश कल भाजपा आलाकमान के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद एनडीए के सीट शेयरिंग फार्मूले का ऐलान कर दिया जाएगा।