Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

अवैध शराब की भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में एसएसबी जवानों ने छापामारी कर अवैध महुआ शराब निर्माण की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब निर्माता फरार होने में सफल रहा। इस बाबत अज्ञात लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।
बताया जाता है कि एएसपी अभियान आलोक कुमार अपने स्वाॅट दस्ते के को सिरदला के जंगलों में अबैध रूप से महुआ शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में बसकटवा, जमुंदाहा समेत विभिन्न जंगलों में जमकर छापामारी कर दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस क्रम में हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को बहा दिया गया तो शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे सैकङों किलोग्राम जावा महुआ को बहा उपकरणों को आग के हवाले कर दिया गया।
बता दें इसके पूर्व भी की गयी छापामारी में अबैध कत्था निर्माण केन्द्र का भंडाफोङ कर 5 किलोग्राम तैयार व 25 किलोग्राम अर्द्धनिर्मित कत्था के साथ भारी मात्रा में खैर की लकङी जब्त की गयी थी। कारोबारी फरार होने में सफल रहा था।