पटना : लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि पूरे देश मे नरेंद्र मोदी की लहर है और इस लहर में महागठबंधन कहीं टिकता नज़र नहीं आ रहा है। भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय के उजियारपुर सीट के लिए पर्चा भरते समय रामविलास पासवान मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मैं अभी पूरे देश में घूम रहा हूं और नरेंद्र भाई के पक्ष में जिस तरह की हवा बह रही है उससे यही लगता है कि 2019 में नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में भी सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार ही जीतेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास कोई विजन ही नहीं है। उसके सभी दल अलग-अलग राग अलाप रहे हैं। किसी मे कोई सामंजस्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि चुनाव के बीच मे ही सभी एक दूसरे से अलग होने की घोषणा भी कर दें। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले पांच वर्षों में बहुत काम हुए हैं। केंद्र सरकार का सहयोग भी बिहार सरकार को बहुत मिला है। केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के दम पर एनडीए प्रत्याशी बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों को जीतने का दावा करते हैं और इस बार पूरे देश मे जिस तरह की लहर चल रही है उससे नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है।
मधुकर योगेश