गया : गया पुलिस को शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी कामयाबी बुधवार को तब मिली जब वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुर्गम माने जाने वाले नक्सल प्रभावित पहाड़ी एवं जंगली इलाके में नौ शराब तस्करों को धर दबोचने में कामयाबी प्राप्त हुई। यहां पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 80 लीटर महुआ शराब और पांच मोटरसाइकिल बरामद किया। मामले में वजीरगंज थाने में कांड संख्या 286/2018 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रेस को जानकारी देते हुए एसएसपी राजीव मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से एक राहुल कुमार, पिता संजय पासवान जो ग्राम सुढ्नी थाना वजीरगंज का रहने वाला है, एक कुख्यात डकैत है। उस पर पहले से ही नवादा जिला के मेसकौर थाने में कांड संख्या 138/18 दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था। बरामद पांच मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध एसएसपी ने बताया कि यह चोरी की हैं तथा इनसे शराब की आपूर्ति की जाती थी।
नौ तस्कर गिरफ्तार, बाइक व 80 लीटर दारू जब्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के सूखा बिगहा, सुढ़नी सहित कई गांवो में छापामारी कर शराब के कारोबार में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में सुखा बिगहा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद, सुढ़नी गांव निवासी राहुल कुमार, कनौदी गांव निवासी अशोक मांझी और विपिन कुमार, लोढ़िया गांव निवासी पिंटू कुमार, सुरी गांव निवासी युगल कुमार, हसरा गांव निवासी सुबोध कुमार, बैरिया गांव निवासी अखिलेश मांझी, केमुचक गांव निवासी उमेश पासवान शामिल हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सभी वजीरगंज थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शराब बनाने और बेचने का धंधा करते थे। यह इलाका दुर्गम पहाड़ों और जंगलों के बीच है।