नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवजात की मौत से भङके परिजनों ने चिकित्सक व एएनएम से मारपीट की। विरोध में कर्मचारियों ने ओपीडी सेवा ठप कर दिया है। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी है।
बताया जाता है कि बाजार के जयेन्द्र कुमार ने बुधवार की देर रात पत्नी सोनी कुमारी को प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था। करीब एक बजे सोनी ने नवजात शिशु को जन्म दिया। कुछ देर बाद नवजात का श्वाँस रूकने की शिकायत प्रभारी राम लखन चौधरी से की गयी। उन्होंने बगैर देखे बच्चे को सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। यहां तक कि नवजात को न तो ऑक्सीजन लगाया न ही एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी। फलतः निजि वाहन से नवादा लाने के क्रम में नवजात की मौत हो गयी।
आक्रोशित परिजनों ने प्रभारी समेत एएनएम से मारपीट की। जिसके विरोध में ओपीडी सेवा ठप कर दिया गया है।
दूसरी ओर जयेन्द्र का आरोप है कि अगर समय रहते ऑक्सीजन व एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जाती तो नवजात को बचाया जा सकता था। इसकी शिकायत उसने समाहर्ता को आवेदन देकर की है। उन्होंने मामले की जांच के साथ दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।