नवादा में एसएसबी ने हार्ड कोर नक्सली को दबोचा

0

नवादा : रविवार की सुबह उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के अब्दुल पंचायत की पीपराहिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी फतेहपुर कैंप के जवानों ने सिरदला पुलिस एएसआई इंद्रदेव राय के साथ छापेमारी किया। इस क्रम में फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है ।

एसएसबी के अधिकारी श्रीकांत कुमार ने बताया कि  वजीरगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 119 /016 के फरार अभियुक्त गिरफ्तार गुड्डू मिस्त्री उर्फ गुड्डू शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त किया है। बताया जाता है कि वजीरगंज प्रखंड में उपचुनाव के दौरान बम बनाने के क्रम में छापेमारी के बाद उक्त आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार इसकी तलाश में जगह -जगह शक के आधार पर छापेमारी कर रही थी।   कम्पनी कमांडर शंकर चन्द्र राय ने बताया  कि बिस्फोटक पदार्थ निर्माण करते समय इसके एक साथी राजमणि कुमार को वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पूछताछ किए जाने के दौरान एफआईआर दर्ज कर घटना में शामिल सभी अपराधियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।

swatva

विस्फोटक पदार्थ को उपचुनाव में ब्यवधान पहुंचने के मंशा से निर्माण किया जा रहा था। नक्सली के साथ  कई वर्षों से चल रहे गुड्डू मिस्त्री उर्फ शर्मा को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। छापेमारी के दौरान उक्त नक्सली अपनी  पुत्री को लेकर इलाज कराने ग्रामीण चिकत्सक के पास जाता कि पुलिस पहुंचकर उन्हें हिरासत में लेकर पहले सिरदला थाना लाया  जहां से थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में स्व श्री मिस्त्री के पुत्र गुड्डू मिस्त्री उर्फ गुड्डू शर्मा को  वजीरगंज थाना को सौंप दिया गया ।

बताते चले कि 03 नवंबर, 2016 गुरुवार की रात करीब दस बजे सिरदला थाना क्षेत्र के ठेकाही स्थित तिलैया-कोडरमा रेलखंड निर्माण कार्य करा रहे कम्पनी के बेस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस दौरान ठेकेदार के साथ मारपीट की गयी थी और चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। जले गाड़ियों में एक स्कार्पियों, एक बोलोरो, एक जेसीबी, ओर एक बड़ा पोकलेन मशीन था। वहां काम करा रहे विनोद कंट्रक्शन के संवेदक विनोद यादव, कैलाश यादव व संजय सिंह तथा जेसीबी चालक शमशाद को कार्य स्थल से करीब एक किलोमीटर दक्षिण जंगल में ले जाकर बुरी तरह से मारपीट कर कार्य के लिये स्वीकृत राशि का दस प्रतिशत लेवी देने की चिट्ठी देकर चलता बना था। उस समय माओवादीयों की संख्या 100-150 की थी। उस वक्त माओवादियों के द्वारा करीब 70 राउंड फायरिंग भी की गयी थी। अगले दिन पुलिस ने घटनास्थल से एके 47 के आठ खोखे बरामद किये थे।

लेवी नहीं देने पर अगला कदम हत्या करने की चेतावनी दी गयी थी। हालांकि उन दिनों पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दर्ज आईईडी एक्सपर्ट प्रद्युम्न शर्मा के नेतृत्व में हमला किया गया था।  जिसके बाद नक्सली गति विधि काफी बढ़ जाने से पुलिस हरकत में आई थी। लगातार छापेमारी के बाद फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर लगातार छापेमारी जारी है।

रविवार को छापेमारी के दौरान मौके पर एसएसबी के एसआई जीडी अशोक कुमार, एएसआई सोनम अंगरूप आदि दर्जनों जवान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here