नवादा : सिरदला थाना की पुलिस और एसटीएफ ने नक्सल प्रभावित बसेरिया और हेमजाभारत के जंगलों में संचालित महुआ शराब की भट्ठियों पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया। संयुक्त टीम ने इलाके की नाकाबंदी कर छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक बंदूक, चार बाइक और 400 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। मौके से तीन शराब तस्करों की गिरफ्तारी की गई। जंगल में संचालित महुआ शराब की 14 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को जब्त कर थाना लाया गया है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि बसेरिया और हेमजाभारत के जंगली इलाका में अवैध महुआ शराब निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आलोक में जिला पुलिस बल, सैप जवान और एसटीएफ के साथ एक टीम बनाकर इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। मौके से एक एकनाली बंदूक, चार बाइक, 400 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। 14 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया।
गिरफ्तार तस्करों में थाना क्षेत्र के खरौंध गांव का मनोज यादव, बिदेश्वरी प्रसाद का पुत्र ब्रह्मदेव कुमार, हाजीपुर गांव का विपिन कुमार शामिल है। ये सभी लोग बाइक पर शराब लाते हुए पकड़े गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस छापेमारी के लिए जा रही थी तब जंगल की ओर से ये लोग शराब लेकर आ रहे थे। इन्हीं लोगों की निशानदेही पर जंगल में संचालित शराब भट्ठियों तक आसानी से पुलिस टीम पहुंच सकी।
इन तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि इस क्षेत्र में शराब का धंधा नवाबगंज गांव के रंजीत यादव करता है। हम लोग उसी के लिए काम करते हैं।
पुलिस इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों का भी नाम का पता लगाया जा रहा है। छापेमारी में थाने के एएसआइ विनय कुमार चौबे पुलिस बल के साथ मौजूद थे।