Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

नवादा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे प्रवासी मजदूर

  • प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
  • शुक्रवार की रात एक कोरोना संक्रमित की हुई थी पुष्टि

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड के आदर्श इंटर विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर से कई प्रवासी मजदूरों के भागने की सूचना मिली है। इसके साथ ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई है। क्वारंटाइन सेंटरों से भागे प्रवासी मजदूरों की तलाशी की जा रही है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात एक कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों में भगदड़ मच गई। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि युवक पेशे से ट्रक चालक है। वह गुजरात के अहमदाबाद में ट्रक चलाता है।

बुधवार को नवादा पहुंचने पर उसे रोका गया था। कोरोना से संबंधित लक्षण मिलने पर सैंपल जाच के लिए पटना भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

गौरतलब है कि 11 दिनों के बाद जिले में कोरोना का नया मामला सामने आया है। इस प्रकार जिले में कुल पाच लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें तीन लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि एक महिला का इलाज गया स्थित एएनएमसीएच में चल रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि लोग कुव्यवस्था को लेकर भी नाराज थे। कई प्रवासी अपना-अपना सामान लेकर वहां से घर चले गए। इसकी खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। प्रवासियों की तलाश में अधिकारी उनके घर जा रहे हैं। हालांकि अभी इस मुद्दे पर कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

Comments are closed.