Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

नवादा में पंचायत उप चुनाव में देवरानी-जेठानी को देंगी चुनौती

नवादा : जिले के प्रखंड के नरहट पंचायत में मुखिया का उपचुनाव दिलचस्प हो गया है। एक बड़े राजनीतिक घराने की दो बहु आमने-सामने हो गई हैं। नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्ति तक पूर्व मंत्री स्व. आदित्य सिंह की पुत्रवधू नीतू कुमारी और प्रियंका कुमारी में से किसी ने भी नाम वापस नहीं ली। इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।

उपचुनाव में छह अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया था। बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि सभी उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया था। किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामंकन वापस नहीं लिया। सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है ।

अभ्यर्थी नीतू कुमारी को मोतियों की माला, प्रियंका कुमारी को ब्लैक बोर्ड, बीरेंद्र राजवंशी को कलम और दवात, मंजूर आलम को ईंट, रामाश्रय सिंह को पुल और विजय सिंह को बैगन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग 18 मार्च को होगा। चुनाव चिह्न आवंटन के बाद उम्मीदवार अब प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।

बता दें कि छह प्रत्याशियों में नीतू व प्रियंका पूर्व मंत्री स्व. आदित्य सिंह की बहू हैं। बड़ी बहू नीतू पूर्व मंत्री की राजनीति उत्तराधिकारी मानी जाती रही हैं। जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं। कांग्रेस व सपा के टिकट पर दो बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

उम्मीदवार बनी प्रियंका छोटी बहू हैं। एक अन्य बहू आभा देवी जिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। इस पंचायत की मुखिया पूर्व मंत्री की पत्नी उर्मिला देवी थी। वित्तीय अनियमितता में पद से हटाए जाने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद से अब तक के चुनावों में पूर्व मंत्री की पत्नी ही मुखिया निर्वाचित होती रही थी।

अब सास के पद पर उत्तराधिकार की जंग में दो बहू आमने-सामने हैं तो चुनाव दिलचस्प होना स्वभाविक है। लोगों की निगाहें इस चुनाव पर टिकी रहेगी।