नवादा : कोरोना महामारी के कारण सभी लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है। पर अपराधी इससे बेपरवाह अपनी मंसूबों में लगे हुए है। बीती रात जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत की सातनबिगहा गांव में घर से बुलाकर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। गुरूवार की देर रात घटित घटना में दो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।इस बावत मृतक के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
बताया जाता है कि पवई गांव के महेन्द्र यादव का 34 वर्षीय पुत्र रंजय यादव बालू चेकिंग का काम करता था। सातनबिगहा के बालू मुंशी मो बुगन खान से किसी बात को लेकर अनबन हो गयी। देर रात मृतक को फोन कर बुगन ने उसे अपने गांव बुलाया। गांव के बाहर पहुंचते ही दोनों के बीच बहस आरंभ हो गयी। इसी क्रम में शेरू खान ने उसे पकड़ लिया तथा बुगन ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी।
सुबह घर वालों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है घटनास्थल से 315 बोर का खाली खोखा बरामद किया है। रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तार करने की बात कही।