नवादा में बने आइसोलेशन वार्ड में तीन दर्जन संदिग्ध मरीज भर्ती

0
nawada news
ilsolation ward

नवादा : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के लिए वारिसलीगंज एसएन सिंहा कॉलेज में सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वार्ड में करीब तीन दर्जन संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है। भर्ती होने वाले रोगियों की सुरक्षा के लिए स्थल पर न मास्क है और न ही सैनिटाइजर उपलब्ध है। मरीज तो दूर मेडिकल स्टाफ के पास भी मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है। जिस कारण स्वास्थ्य कर्मी खुद भयभीत हैं।

दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करने वाले सैकड़ों क्षेत्रवासी घर लौट गए हैं। जिन्हें संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जाना है। जिसमें ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग हैं। जो ईट भट्ठा पर काम बंद होने या डर के मारे अपने घर लौट आए हैं। सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लगभग 50 से अधिक रोगियों को कोरोना से संक्रमित होने की आशंका पर आइसोलेशन वार्ड में लाकर जांच किया जा रहा। जो सिर्फ औपचारिकता मात्र है।

swatva

आइसोलेशन वार्ड में रखे गए सस्पेक्टेड रोगियों को डॉक्टरों द्वारा थर्मामीटर से जांच किया गया। जिसमें कुछ रोगियों में कोरोना से मिलते जुलते लक्षण होने के कारण आइसोलेशन वार्ड में रहने की हिदायत दी गई। बाकी को घर जाने का आदेश दे दिया गया। आइसोलेशन वार्ड की निगरानी में उप समाहर्ता अनु आंवला, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक पंकज कुमार समेत पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक कर रहे हैं। आइसोलेशन वार्ड में रहने वाले सभी रोगियों के लिए खाना की व्यवस्था प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा कराई जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि यहां आने वाले रोगियों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि सुबह से ही रोगियों को लाने का क्रम जारी है। लेकिन शाम पांच बजे तक किसी रोगियों को कोई खाना नहीं दिया गया था।

सहमे हैं आइसोलेशन वार्ड के अगल-बगल रहने वाले लोग

एसएन सिन्हा कॉलेज के तीन तरफ घनी आबादी का निवास स्थल है। जिस कारण अगल बगल में रहने वाले लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर से भयभीत हैं। बता दें कि वारिसलीगंज में माफी गढ़ पर एक एकड़ में फैला हुआ रेफरल अस्पताल भी है। जहां करोड़ों की लागत से बना हुआ दर्जनों भवन वीरान पड़े हुए हैं। उक्त अस्पताल में 30 बेड पहले से ही उपलब्ध है। लेकिन शायद पीएचसी के नजदीक होने के कारण एसएन सिन्हा कॉलेज के परीक्षा भवन को आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है।

मिशाल : नवादा के इस मोहल्ले से सीखें लॉक डाउन

मास्क और सैनिटाइजर की मांग

सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड में मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं रहने पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरती अर्चना ने कहा कि पीएचसी वारिसलीगंज के सभी कर्मचारियों को भी मास्क उपलब्ध नहीं है। मास्क व सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए जिला के वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है।

डीडीसी ने लिया जायजा

कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने डीडीसी वैभव चौधरी वारिसलीगंज पहुंचे। उन्होंने प्रशिक्षु आइएएस सह सहायक समाहर्ता साहिला, पीएचसी प्रभारी डॉ. आरती अर्चना के साथ बैठक कर अबतक की स्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here