Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

नवादा में 17 वर्षों से फरार नक्सली गिरफ्तार

  • थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों की हत्या का है आरोप

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र  के सुघड़ी स्थित पहलवान मोड़ से देर शाम 17 वर्षों से कई कांडों में फरार आरोपित नक्सली अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी के कमांडेड राजेश कुमार के निर्देशानुसार फतेहपुर कैंप के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार और  कैंप टीम के एसएसबी जवान और स्थानीय थाना के थाना अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद सभी के सहयोग से टीम बनाकर गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित नक्सली चमारी यादव के पुत्र अवधेश यादव को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि गिरफ्तार नक्सली विगत 17 वर्षों से कई कांडों में संलिप्त था। उसके विरुद्ध कांड संख्या 132/ 03 दिनांक 20 दिसंबर 2003 रजौली थाना से फरार चल रहा था जिस पर धारा 147 148 149 364 392 302 आईपीसी तथा 17 सीएल एक्ट के तहत केस दर्ज है। जिसका मामला रजौली थाना अंतर्गत पन्ना पत्थर खदान के मैनेजर अरुण कुमार दुबे का अपरहण कर हत्या करने के मामले से संबंधित है। वही गिरफ्तार नक्सली पूर्व में चरकी पहाड़ी के पास पुलिस जीप को आईडी से उड़ाने के संलिप्तता में गोविंदपुर थाना में भी कांड संख्या 09/ 03 के तहत केस दर्ज है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को आगे की कार्रवाई के लिए नवादा भेज दिया गया है। खास बात यह है कि गोविंदपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र राम को 15 अप्रैल 2003  को नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे। शहीद अनि शैलेन्द्र राम का बेटा चंदन कुमार अभी गोविंदपुर थाना में जिला पुलिस के पद पर तैनात है।