Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

नवादा में एनडीए को वोट देने पर दंपति और बेटे की पिटाई

नवादा : लोकसभा चुनाव तो शांतिपूर्वक गुजर गया, लेकिन चुनाव परिणाम आने के साथ ही नवादा जिले में चुनाव बाद हिंसा के मामले सामने आने लगे हैं। अभी कल ही रिजल्ट आया है और आज नवादा के रोह प्रखंड अंतर्गत भट्टा ग्राम में मोदी के नाम पर लोजपा प्रत्याशी चंदन कुमार को वोट देने से नाराज कुछ असामाजिक तत्वों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर उसे जमकर पीटा। यही नहीं, बदमाशों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की तथा पैसे भी लूट लिए। व्यापारी के साथ-साथ उसकी पत्नी और दो बच्चों की भी पिटाई की गयी। जख्मी हालत में सभी को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दबंगों का कारनामा, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया हालचार

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोह प्रखंड के भट्टा ग्राम निवासी श्रवण कुमार के घर व वहीं स्थित दुकान में आज अचानक पंकज यादव, विजय यादव, सोनू यादव समेत अन्य सात युवक धमक पड़े। उन्होंने जबरन प्रवेश कर श्रवण को भरदम पीटा और दुकान में रखा रूपया तथा अन्य सामान लूट लिया तथा फरार हो गए। जख्मी श्रवण कुमार, उसकी पत्नी अनिता देवी व पुत्र दीपक कुमार को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ितों का हाल जानने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष शशीभूषण कुमार बबलू, भाजपा नगर जिला मंत्री अरविंद कुमार गुप्ता, मनीष गोविंद सहित अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे तथा प्रशासन से दोषियों की अविलम्व गिरफ्तारी की मांग की। इस बाबत थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच आरंभ की गयी है। दोषी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है, उन्हें ​शीघ्र दबोच लिया जाएगा।