नवादा में दारू पीकर वोट डलवा रहा शिक्षक गिरफ्तार

0

नवादा : बिहार में आज चार लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया में मतदाता बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। नवादा में शाम चार बजे तक 44 फीसदी मतदान के बीच एक बूथ पर एक सरकारी शिक्षक शराब पीकर चुनाव ड्यू​टी करने पहुंच गया। मतदाताओं द्वारा सूचना देने के बाद बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया।

मामला नवादा जिला के कादिरगंज थाना इलाके के घोस्तावां गांव स्थित बूथ संख्या 139 का है। यहां एक मतदान कर्मी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि घोस्तावां गांव के बूथ संख्या 139 पर मतदान कराने पहुंचे P4 मतदान दल का कर्मी मतदाताओं से नशे की हालत में उलझ गया। इसके बाद मतदाताओं ने इसकी शिकायत पुलिस को की।जिसके बाद मौके पर पहुंच कर कादिरगंज पुलिस ने मतदान कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मतदान कर्मी की पहचान रोह प्रखंड के हर्षितपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अरविन्द कुमार के रूप में की गयी है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।

swatva

4 बजे तक नवादा जिला में वोट प्रतिशत-44

रजौली-46 फीसदी
हिसुआ-40 फीसदी
नवादा-43 फीसदी
वारिसलीगंज-43 फीसदी
गोविंदपुर-41फीसदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here