Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

नवादा में चार बूथों पर मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार

नवादा : सड़क की मांग को लेकर नवादा लोकसभा क्षेत्र में तीन गावों के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर विरोध जताया। वारिसलीगंज विधानसभा के बूथ सं. 274 बलियारी बडीहा के मतदाताओं ने सड़क नहीं होने पर वोट का आज बहिष्कार किया। इसी प्रकार गोविंदपुर विधानसभा के बूथ संख्या 29 बजबारा के ग्रामीणों ने भी ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद करते हुए मतदान का बहिष्कार किया। रजौली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 290 के मतदाताओं ने भी वोट का आज बहिष्कार किया। वहीं हिुसआ विधानसभा क्षेत्र में नरहट प्रखंड के बाजितपुर के बूथ सं. 145 पर ग्रामीणों ने सड़क नहीं होने के कारण वोटिंग का बहिष्कार किया। जबकि रजौली के प्राथमिक विद्यालय पिछली का बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय सतगीर शिफ्ट किए जाने से मतदाताओं में नाराजगी थी। ऐसे में बूथ तक वोट डालने ग्रामीण नहीं पहुंचे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बूथ को नए भवन में स्थानातरित किया गया था।

41 बूथों पर ईवीएम में खराबी

नवादा लोकसभा क्षेत्र के 41 बूथों पर ईवीएम में मॉक पोल के दौरान ही खामियां सामने आईं। ऐसे में उन बूथों पर विलंब से मतदान शुरू हुआ। कहीं बैलेट यूनिट, कहीं कंट्रोल यूनिट तो कहीं वीवीपैट में तकनीकी खामियां पाईं गईं। ऐसे में वोटरों को मशीन ठीक होने तक वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा। वोट देने में देरी होने के कारण लोगों में नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना था कि वे उत्साह के साथ सारा कामकाज छोड़कर सबसे पहले वोट करने आए, लेकिन यहां ईवीएम में खराबी होने के कारण विलंब से वोट आरंभ हुआ।

कई बूथों पर मतदान के दौरान हुई छिटपुट घटनाएं

नवादा : नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सवैया गोपालपुर गाव में मतदान के दौरान दो पक्षों में झड़प की सूचना है। इस दौरान बूथ पर तैनात एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। वहीं गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बनियबीघा बूथ पर उपद्रवियों ने पुलिस बल पर पथराव किया। बाद में एएसपी अभियान कुमार आलोक दलबल के साथ पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया। बता दें कि चुनाव के लिए नवादा जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए 35 कंपनी सुरक्षा बलों की लगाई गई है। इनमें अ‌र्द्धसैनिक बलों की 17 व बीएमपी की 18 कंपनियां शामिल है। हरेक बूथ की निगेहबानी करने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अलावा 633 पीसीसीपी व 211 सेक्टर मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण चुनाव की ड्यूटी दी गई है। जिले को 5 जोन में बांटा गया है। हर जोन के लिए अलग-अलग जोनल दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गये हैं। इस बीच अकबरपुर के कझिया व नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के हंडिया गांव में भी मारपीट की खबरें आ रही है । अकबरपुर के कझिया व नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के हंडिया में मतदाताओं ने चुनाव ड्यूटी में तैनात एएसआई पर राजद को वोट दिलाने का आरोप लगाया। इसे लेकर वहां कुछ देर तक भारी हंगामा हुआ।

गोलीबारी की घटना में एक जख्मी

नवादा : जिले के हिसुआ विधानसभा अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 262 पचगवां पर अभी-अभी गोलीबारी हुई है। डीएम, एसपी और भारी संख्या में सुरक्षाबलों ने बूथ को अपने कब्जे में ले लिया। बूथ पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक यहां पर अलग-अलग राजनीतिक दल बोगस वोटिंग को लेकर आपस में उलझ गये। जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। पुलिस को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक 3 से 4 राउंड गोली चली है। फिलहाल मतदान प्रभावित है बूथ पर कोई भी मतदाता नहीं है। गोलीबारी की घटना में इन्द्रजीत सिंह के पुत्र छोटू कुमार जख्मी हुआ है। जख्मी को ईलाज के लिये पटना स्थानांतरित किया गया है। गांव की महिलाएं, लड़कियां भी वोकस वोटिंग को लेकर उतारु थी।